नोएडा में खड़ी बस में लगी आग, कैसे आग हुई काबू
देखते देखते बस हो गई स्वाहा
नोएडा। बुधवार को #noida के फेज 2 क्षेत्र में खड़ी एक बस में लगी अचानक आग। आग लगने से पूरी तरह से बस जल गई। घटना के समय ड्राइवर बस को सड़क किनारे खड़ी करके खाना खाने के लिए गया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।