शादी कैंसिल कराने के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

शादी कैंसिल कराने के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती जिले में युवती से कोर्ट मैरिज की फर्जी नोटरी दिखाने व शादी कैंसिल कराने के मामले में सोनहा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक पीड़िता ने सोनहा पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि मैने अपनी पुत्री की शादी सोनहा थाना क्षेत्र के मझारी पश्चिम गांव में एक युवक के साथ तय की थी। 29 मई को शादी की तिथि निर्धारित थी। गांव के राज कुमार, संदीप, कृष्णावती व राम नेवास ने गलत तरीके से पिछले 14 मार्च को हुए कोर्ट मैरिज का फर्जी नोटरी दिखाकर बदनाम कर दिया। जबकि मेरी बेटी के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। आरोपी राज कुमार मेरी बेटी के ससुराल में कई बार गया और धमकी दिया। प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर राज कुमार, संदीप, कृष्णावती, रामनेवास निवासी तेनुआ असनहरा, थाना सोनहा पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Back to top button