तंबाकू के सेवन से हर साल लाखो लोग गंवा रहे जान-डा.रूप गांगुली वरिष्ठ सर्जन  शंकुस कैंसर हास्पिटल

 तंबाकू के सेवन से हर साल लाखो लोग गंवा रहे जान-डा.रूप गांगुली वरिष्ठ सर्जन  शंकुस कैंसर हास्पिटल

हमें भोजन की जरूरत है, तंबाकू की नहीं
विश्व तंबाकू निषेध दिवस तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू की खपत को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नेतृत्व में एक वैश्विक पहल के रूप में मनाया जाता है। (World No Tobacco Day 2023) इसका उद्देश्य जनता को धूम्रपान और तंबाकू के उपयोग से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में शिक्षित करना है। यह दिवस तंबाकू के उपयोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों को प्रोत्साहित भी करता है।
उप्र बस्ती जिले में शंकुस कैंसर हास्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डा.रूप गांगुली ने बताा कि तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। लोगों में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए इससे
होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। बताया कि धूम्रपान करने से धमनियां कमजोर होने लगती हैं और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। पान ,गुटखा और तम्बाकू के सेवन करने से कैंसर होने का खतरा 10 गुना कैंसर और 70 से 80 प्रतिशत हार्ट अट्रैक होने का खतरा बढ़ जाता है।
 – गुटखा और तम्बाकू में  संबंधी उत्पादों में Niherosamine और कासीनजन (Carcinogeni) तत्व रहते हैं ।जो हमारे शरीरा के कोशिकाओं को नष्ट कर देते है। जिससे कैंसर जैसी बीमारी उत्पन होती है।
– हुक्का बहुत ज्याद नुकसान करता है। क्योकि इसमे  ज्यादा कार्बनमोनो ऑक्साइड पाया जाता है, जो जिसके कारण लंग कैंसर होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।
-ई-सिगरेट  (E.cim) के gel में artificial lovours एवं प्रोपेलीन ग्लाइकॉल (Propelene glycol) होता है जो केकड़े के कैंसर जैसी बीमारी पैदा करती है।दरअसल लेख का उद्देश्य इसका हमें भोजन की जरूरत है, तंबाकू की नहीं इस संघर्ष में हम सभी का ये दायित्व है कि समाज देश-हित में तंबाकू का बहिष्कार करने में अपना योगदान देकर’ लम्बाकू मुक्त राज्य बनाये।

Back to top button