केंद्र सरकार के नौ साल पूरा होने पर उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत और यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और सांसद हरीश द्विवेदी गिनाई उपलब्धियां

केंद्र सरकार के नौ साल पूरा होने पर उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत और यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और सांसद हरीश द्विवेदी गिनाई उपलब्धियां

उप्र बस्ती जिले में केंद्र सरकार के नौ साल पूरा होने पर बस्ती पहुंचे थे उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत और यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने शुक्रवार को सर्किट हाउस गिनाईं सरकार की उपलब्धियां। पत्रकारों से वार्ता करते उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है।देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वंचित, शोषित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल के सभी लक्ष्य प्राप्त हो रहे हैं। कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि शताब्दी का सबसे बड़ा आविष्कार वैक्सीन है। कोरोना काल में 120 करोड़ देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाई गई। 3.5 करोड़ से अधिक परिवारों को पक्का घर मिला। 11.72 करोड़ इज्जत घरों का निर्माण हुआ। नल से जल योजना के तहत 12 करोड़ घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया। 9.6 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला।वैश्विक महामारी में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 9300 से अधिक जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवा मिल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मंत्री ने ईडब्लूएस कोटा, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, एनएच, वंदेभारत ट्रेन, मैट्रो, एम्स, एमडी व एमबीबीएस सीट बढ़ोत्तरी, विश्वविद्यालय स्थापना, डिजिटल लेन-देन को गिनाया। गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद रॉय ने बुद्ध सर्किट, सोमनाथ मंदिर, केदारनाथ धाम, महाकाल कारीडोर, करतारपुर साहिब कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आदि का जिक्र किया। अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण के प्रगति की जानकारी दी।जिले में हुए विकास को सांसद व भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं सांसद हरीश द्विवेदी ने जिले के विकास कार्य का ब्यौरा दिया। मुण्डेरवा चीनी मिल, मेडिकल कॉलेज, अटल आवासीय विद्यालय, प्रेक्षागृह, रेलवे स्टेशन सुंदरीकरण, रिंगरोड निर्माण, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, इंडोर स्टेडियम की स्थापना को बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिपांशु विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता का संयोजन किया। हर्रैया विधायक अजय सिंह, दुर्गा शंकर राय, शिवसागर तिवारी, अशोक, दयाशंकर मिश्रा, रामचरण चौधरी, अभय पाल, अरविंद श्रीवास्तव गोला, चंद्रशेखर मुन्ना, वैभव पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, अखण्ड प्रताप सिंह उपस्थित रहे

Back to top button