इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ है हादसा: रेल मंत्री

नई दिल्ली। उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर खुलाशा हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ है हादसा। यह कहना है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का। उन्होंने कहा, ‘ममता जी ने कवच सिस्टम पर बात की. उन्हे जो जानकारी थी उसके आधार पर उन्होंने बयान दिया. कारण वह नहीं है जो ममता बनर्जी ने कल कहा था. यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ. ममता बनर्जी ने यह बात नहीं कही कि यह हादसा किसी और वजह से हुआ है, जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’ दरअसल कल ममता बनर्जी ने रेल मंत्री के सामने कहा था कि अगर ट्रेन में कवच सिस्टम होता तो रेल हादसा टल सकता था. अब रेल मंत्री ने कहा है कि ये हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ है।

कवच का होगा भविष्य में निर्यात

*कवच भारत में बनाया गया सिस्टम है। आने वाले भविष्य में हम इसका निर्यात भी कर सकेंगे। ये रेल की सुरक्षा से संबंधित है इसलिए हमने इसकी कड़ी टेस्टिंग की है। रेल मंत्री ने खुद ट्रेन में बैठ कर इसकी जांच की है। इस यंत्र को सभी लाइनों और ट्रेनों में लगाने में समय और पैसा लगेगा: जया वर्मा सिन्हा, सदस्य संचालन व्यवसाय विकास, दिल्ली*

Back to top button