नगर पंचायत नगर की बोर्ड के बैठक में अध्यक्ष नीलम सिंह ने तय किए प्राथमिकताए
नगर पंचायत नगर की बोर्ड के बैठक में अध्यक्ष नीलम सिंह ने तय किए प्राथमिकताए
उप्र बस्ती जिले में नगर पंचायत नगर बाजार की बोर्ड की बैठक सोमवार को अध्यक्ष नीलम सिंह राना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि तीन दिनों के अंदर विकास योजनाओं को संकलित कर अग्रिम कार्यवाही की जाए। नगर निकाय में सरकारी जमीनों को कब्जे से मुक्त कराने की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। भाजपा सरकार के मंत्र सबका साथ सबका विकास की धारणा अनुसार सभी गरीबों को आवास दिलाना प्राथमिकताओं में शामिल हैं। निकाय को स्वावलंबी बनाने की संभावनाओं पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। विद्युत आपूर्ति की सुधार के लिए नगर पंचायत के लिए अलग फीडर बनेगा। नगर को साफ सुथरा बनाने और शुद्ध पेय जल आपूर्ति का संकल्प लिया गया। खराब वॉटर कूलर और गाड़ियों को तत्काल ठीक कराया जाए। जलनिकासी और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर होगा । स्वाधीनता संग्राम की निशानी राजकोट का सुंदरीकरण किया जाएगा। तालाबों का पुनर्निर्माण होगा तथा धार्मिक स्थल व तिराहे चौराहे भी सुंदर बनाए जाएंगे। एक सरकारी स्कूल को मॉडल के तौर पर सुविधायुक्त स्मार्ट बनाने का प्रयास होगा। वैकल्पिक ऊर्जा को अपनाने के उपाय किए जायेंगे तथा नागरिक सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सभी प्रभावी व्यवस्थागत ढांचा खड़ा किया जाएगा। खराब पड़ी लाइटों तो ठीक कराया जाए। अस्पताल, स्टेडियम,अग्नि शमन केन्द्र, शव वाहन, एंबुलेंस के लिए शासन प्रशासन और छोटे कारोबारियों को सरकारी योजनाओं से जोडकर व्याजमुफ्त ऋण दिलाने का प्रयास होगा। प्रत्येक वार्ड में मा० सभासद के संयोजकत्व में 11 सदस्यीय सलाहकार समिति और 11 सदस्यीय मुहल्ला स्वच्छता समितियां गठित होंगी जिसमे गैर राजनीतिज्ञ लोग जैसे पूर्व सैनिक, पूर्व अध्यापक, पूर्व विभागीय कर्मी, प्रगतिशील किसान, पत्रकार और समाजसेवी आदि शामिल हो सकेंगे। नगर विकास के लिए टाउन प्लानर की सेवाएं ली जाएंगी। नगर पंचायत स्तर पर भी अध्यक्ष के संयोजकत्व में 21 सदस्यीय सलाहकार समिति गठित होगी तथा वार्ड समितियों की भांति विभिन्न विषयों के जानकार गैर राजनीतिज्ञ इसके सदस्य हों सकेंगे। लापरवाह कर्मियों को चेतावनी के बाद सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।समूहों को सक्रिय करने और उनसे जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सभी जरूरी और प्रभावी उपाय किए जायेंगे। प्रत्येक वार्ड में बोर्ड लगाकर सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के मोबाइल न० अंकित किए जाएंगे जिससे आम जनता आसानी से अपनी समस्या बता सके। सभासदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताया जिसे अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी ने शीघ्र निस्तारण की बात कहीं ।इसके पूर्व नगर श्री दुर्गा मंदिर बनाए गए अध्यक्ष के कैंप कार्यालय का विधिवत पूजा पाठ कर उद्घाटन किया गया। बताया की सभी कार्य दिवसों में लोग अपनी शिकायते और मांगे नोट करवा सकेंगे जहां एक कर्मी पूरे दिन मौजूद रहेगा। समय समय पर अध्यक्ष नीलम सिंह राना भी बैठेगी। ने सभासद रंजना, कांति देवी, सवीना परवीन,विंदुलाल, दिनेश चौरसिया, राम सजन सदीप कुमार, राज कुमार चौधरी, किरन, अखिलेश यादव, विजय सहनी, राजेश पांडे, सत्यराम निषाद आदि मौजूद रहे