सस्ते में एसी खरीदने के चक्कर में गवा बैठे आठ लाख रुपये

Basti News:सस्ते में एसी खरीदने के चक्कर में गवा बैठे आठ लाख रुपये

उप्र बस्ती जिले में सस्ती एसी खरीदने का चक्कर में आठ लाख का चूना लग गया। कोतवाली थानाक्षेत्र के बैरिहवा आंशिक आवास विकास कालोनी निवासी दीपेन्द्र पाल ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें कुशीनगर में बन रहे उद्यान फार्म में आपूर्ति के लिए 30 एयरकंडीशनर की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने एसी मैकेनिक जुबेर से संपर्क किया तो उसने बताया कि कोलकाता में एसी फैक्ट्री से सस्ता एसी दिलवा दूंगा।अपनी जान-पहचान के एक व्यक्ति से कोलकाता में ले जाकर मुलाकात भी कराई। इसके बाद वहां से वापस लौटने पर 14 जनवरी को वसीम अख्तर निवासी नवाब अब्दुल लतीफ स्ट्रीट पार्क स्ट्रीट कोलकाता, पश्चिमी बंगाल के खाते में आठ लाख रुपये भेज दिया। रुपये लेने के बाद वसीम अख्तर को कोई पता नहीं लग रहा है। ठगी का अहसास होते ही शिकायतकर्ता दीपेन्द्र पाल ने कोतवाली पुलिस थाने में आरोपी के विरुद्ध जालसाजी का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी की घटना की छानबीन शुरु कर दी है।

Back to top button