संतकबीरनगर में सांसद-विधायक और सीएमएस भिड़े
संतकबीरनगर में सांसद-विधायक और सीएमएस भिड़े
उप्र संतकबीरनगर जिले के दुधारा क्षेत्र में दुर्घटना में घायल एक युवक को एंबुलेंस चालक के सड़क पर छोड़ने पर बुधवार को जिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा। इस घटना को लेकर सांसद और दो विधायकों ने डीएम को पत्र लिखकर सीएमएस और सीएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भ्रष्टाचार की जांच कराने को कहा। वहीं, सीएमएस ने सांसद को लिखकर दे दिया कि वह काम नहीं कर पाएंगे। सीएमएस के समर्थन में चिकित्सकों ने सामूहिक इस्तीफे का निर्णय लिया है। डीएम ने मामले में जांच टीम गठित कर दी है।दुधारा थाना क्षेत्र के कविता गांव के पास बाइक पर जा रहे लेड़ुवा गांव के रहने वाले तीन युवकों को मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसमें विजय कुमार व विक्रम की मौके पर मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस से घायल व मृतकों को जिला अस्पताल भेज दिया। आरोप है कि एंबुलेंस चालक ने घायल अर्जुन को नेदुला बाईपास पर उतार दिया।
इस खबर पर बुधवार को सांसद प्रवीण कुमार निषाद, मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी व सदर विधायक अंकुर तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल को रास्ते में उतारने पर सीएमएस डॉ. महेश प्रसाद से पूछताछ की। सीएमएस ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। यह बात सुनते ही सांसद-विधायक भड़क गए। गहमागहमी के बीच सीएमएस ने सांसद से कहा कि वह इस्तीफा दे रहे हैं। लिखकर दे दिया काम नहीं कर पाएंगे।
इस पर सांसद ने डीएम को पत्र लिखा कि सीएमओ-सीएमएस स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ हैं। दोनों अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही इनके भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। दोनों विधायकों ने भी उस पर हस्ताक्षर किए। विधायकों ने चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं हुआ तो यह बात शासन तक पहुंचाई जाएगी