सिपाही के भाई से मुकदमे में सुलह के नाम पर मांगे 20 लाख रुपये सपा नेता पर केस दर्ज

सिपाही के भाई से मुकदमे में सुलह के नाम पर मांगे 20 लाख रुपये सपा नेता पर केस दर्ज

उप्र गोरखपुर जिले मे सिपाही पर दर्ज मुकदमे में सुलह के बदले उसके भाई से सपा नेता ने 20 लाख रुपये की मांग की। सिपाही के भाई ने दो लाख रुपयों का इंतजाम कर सपा नेता को दिया लेकिन दो माह बीतने के बाद भी मामले में सुलह नहीं हो सकी। जब युवक ने अपने रुपये वापस मांगना शुरू किया तो सपा नेता नेता ने रुपये देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सहजनवा क्षेत्र के देवापार निवासी रवीश कुमार का आरोप है कि वर्ष 2021 में सपा नेता रामशंकर यादव के सहयोग से कुछ लोगों ने उसके बड़े भाई जो कि पुलिस में सिपाही हैं। उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया था। वादी रवीश ने बताया कि जब उसे मुकदमे की सच्चाई पता चली तो उसने सेंदुली बेंदुली के रहने वाले सपा नेता रमाशंकर यादव से सुलह करने की गुजारिश की। आरोप है कि सपा नेता ने सुलह के बदले 20 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने किसी तरह से दो लाख रुपये का इंतजाम कर रमाशंकर को दे दिया। वादी रवीश ने बताया कि रुपये लेने के कुछ माह बाद भी रमाशंकर ने कोई पैरवी नहीं किया। काम न होने पर जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी सपा नेता रमाशंकर यादव ने रुपये देने से इनकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

Back to top button