BHU गेट पर कालीन भैया स्टाइल में REEL बनाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
कुर्सी लगाकर बैठा, सिगरेट का धुआं उड़ाया; बैक ग्राउंड में 'मिर्जापुर' का म्यूजिक बज रहा

https://youtu.be/-Sq7m3zyLf4?si=4GpdkLC74Uvfnv–
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का सिंह द्वार पार्टी और रील स्पॉट बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़का स्वैग से सिगरेट का धुआं उड़ाता दिख रहा है।
मिर्जापुर वेब सीरीज का बैक ग्राउंड म्यूजिक बज रहा है। खुद को कालीन भइया या गुड्डू पंडित के कैरेक्टर में दिखाने के लिए वह बकायदा कुर्सी लगाकर बैठा है। अगल-बगल दो लड़के उसके सुरक्षा-गार्ड बनकर खड़े हैं। रील में दिख रहा है कि वो जीप के बोनट पर पैर चढ़ाकर बैठकर सिंह द्वार तक पहुंचा। इसके बाद रील बनाई। सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद अब पुलिस एक्शन के मूड में है।
*सोशल मीडिया पर पुलिस से शिकायत*
युवक के इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट कर यूपी पुलिस को टैग भी कर दिया। यूपी पुलिस ने वाराणसी पुलिस को टैग करते हुए आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट में लिखा- कालीन भइया ने किया अपने क्षेत्र का विस्तार।
इसके बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने DCP काशी जोन को टैग कर कार्रवाई के लिए लिखा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अब मामला लंका थाने पहुंचा है। लंका पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।