अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए आईजी और एसपी ने स्कूलो का किया निरीक्षण
Basti News:अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए आईजी और एसपी ने स्कूलो का किया निरीक्षण
उप्र बस्ती जिले में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के शहर क्षेत्र में चिंह्नित विद्यालयों का पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज व एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के पुलिस की ओर से चिंह्नित किए उर्मिला एजुकेशन एकेडमी, सेंट बेसिल्स स्कूल, सिटी मांटेसरी स्कूल, यूनीक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी का भ्रमण किया।
स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य से वार्ता कर आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने बताया कि आगामी लोकसभा को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले में करीब 30 सेंटर पैरामिलिटरी फोर्स की बटालियन के ठहरने के स्थान, उनके खानपान, दिनचर्या व उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके लिए कुल 65 स्कूलों को चिंह्नित कर लिया गया है। बताया कि चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने वाले सभी स्थान पर बेसिक दिक्कतें दूर करने के लिए अपने स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था अभी से कर लेने का निर्देश स्कूल प्रबंधन को दे दिया गया है। समय रहते बिजली और पानी की टंकी आदि की उचित व्यवस्था करा ली जाए है। इलेक्शन के दौरान संवेदनशील बूथों की अर्द्धसैनिक बलों की ओर विशेष निगरानी की जानी है।