डीसीएम की गाड़ी बनी आग का गोला
डीसीएम की गाड़ी बनी आग का गोला
उप्र बस्ती जिले में हाईवे पर छावनी थानाक्षेत्र में शुक्रवार की भोर में प्लास्टिक लदी डीसीएम गाड़ी आग का गोला बन गई। इससे करीब एक घंटे तक हाईवे वन-वे रहा। चालक ने कूदकर जान बचाई और फरार हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। उसके बाद यातायात बहाल हुआ। पुलिस के अनुसार गोरखपुर से पन्नी लादकर चालक राधे निवासी शिकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद शुक्रवार की भोर में डीसीएम लेकर कानपुर जा रहा था। करीब 430 बजे छावनी थानाक्षेत्र के पूरे हिन्दू गांव के पास यशकीर्ति ढाबे से आगे बढ़ते ही डीसीएम में अज्ञात कारणों से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख चालक राधे ने डीसीएम से कूदकर जान बचाई। इस दौरान वाहन भी गुजरते रहे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय ने फायर ब्रिग्रेड बुलाई। एक घंटे तक हाईवे वन-वे किया गया। फायर ब्रिग्रेड कर्मी शिवनाथ यादव, शैलेश यादव, महेश, अंकित यादव की टीम ने आग पर आधे घंटे में काबू पाया। इसके बाद हाईवे पैट्रोलिंग टीम ने सड़क पर फैला प्लास्टिक का मलबा हटाया, तब जाकर यातायात बहाल हो पाया।