जालौन जिले के रगौली गाँव के किसानो को अब नहीं करना होगा वर्षा का इंतजार

फौव्वारा सिंचाई से गांव के किसान सींच सकेंगे अपने खेत

जालौन जिले के रगौली गांव पहुंचे उप्र के विशेष सचिव उद्यान योगेश कुमार ने कहा कि जालौन जिले का रगौली गाँव उत्तर प्रदेश का ऐसा पहला गाँव होगा,जहाँ सेंट्रल पी बोर्ड इरीगेशन की स्थापना की जा रही है। इस प्रणाली से एक बार में 80 एकड़ तक की फौव्वारा सिंचाई होगी। बूंदों का आकार किसान अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर सकेंगे | उन्होंने कहा कि अब रगौली गाँव के लोगों को वर्षा का इंतजार नहीं करना होगा। सिंचाई के लिए यह मशीन काफी कारगार साबित होगी |
“परमार्थ” के प्रमुख संजय सिंह ने बताया कि सिंचाई के छेत्र मे कार्य करने वाली करीब 13 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को रगौली गांव पहुंचकर इस बाबत पूरी रुपरेखा तैयार की है। प्रतिनिधि मंडल के साथ गांव पहुंचे उत्तर प्रदेश के उद्यान निदेशक आर के तोमर ने कहा कि रगौली गाँव सामुदायिक टपक सिंचाई का प्रदेश में मॉडल गाँव बनेगा। इसके लिए उद्यान विभाग पर्याप्त बजट खर्च करेगी |
विश्व बैंक के डब्ल्यूआरजी 2030 उत्त्तर प्रदेश प्रभारी डॉ योगेश बंधू ने कहा कि यह केन्द्रीय धुरी सिंचाई प्रणाली की स्थापना चार संस्थाओं के द्वारा मिलकर की जा रही है जिसमें प्रमुख रूप से विश्व बैंक डब्ल्यूआरजी 2030 , उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय बीज निगम ,परमार्थ संस्था और रगौली गाँव का समुदाय संयुक्त रूप से हिस्सेदारी करेगा |
परमार्थ संस्था के प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह के विशेष प्रयासों से इस प्रणाली की स्थापना बुंदेलखंड में हो रही है। उनके प्रयासों से रगौली एक मॉडल गाँव बनने जा रहा है |
रगौली गाँव के प्रधान बलराम पाल ने कहा कि रगौली गाँव के सभी लोग मिलकर इस प्रणाली को बेहतर ढंग से संचालित करेंगे। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान झाँसी मंडल विनय यादव सहित जिला उद्यान अधिकारी, आशीष कटियार सहित जैन इरीगेशन के क्षेत्रीय मेनेजर, महालक्ष्मी के जे वी रामान्ना रेडी , जलागम समिति के अध्यक्ष एवं गाँव के लोग उपस्थित रहे |

 

Back to top button