राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय में योग पर व्याख्यान

वाराणसी। योग सप्ताह के दूसरे दिन व्याख्यान का आयोजन हुआ। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय, चौकाघाट के धन्वंतरि सभागार में योग सप्ताह कार्यक्रम का के अन्तर्गत प्रोफेसर संजय पांडे ने योग और स्वास्थ्य विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
सर्वप्रथम आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, चिकित्सकों, कर्मचारियों और छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से योग किया गया। इसके पश्चात 11 बजे से 1 बजे तक चिकित्सकों द्वारा योग और स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में रस शास्त्र विभाग के प्रोफेसर संजय पांडे ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने योग की उत्पत्ति, योग का महत्व बताते हुए स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विभिन्न प्रभावों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्या प्रो शशि सिंह ने की तथा संचालन डॉ रमेश कांत दुबे व धन्यबाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय कुमार राय ने दिया । इस कार्यक्रम मे समस्त शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

Back to top button