सुल्तानपुर जेल में हत्या के मामले में बंद दो कैदियों ने फांसी लगाकर जान दी

सुल्तानपुर जेल में हत्या के मामले में बंद दो कैदियों ने फांसी लगाकर जान दी
सुल्तानपुर जिला जेल में बंद 2 कैदियों की संदिग्ध मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में 2 कैदियों की हुई मौत, कैदियों की मौत की सूचना से प्रशासन में हड़कंप,अमेठी जनपद के रहने वाले थे दोनों कैदी, नगर के अमहट स्थित जिला कारागार का मामला। जिला कारागार सुल्तानपुर में निरीक्षण के बाद पुलिस महानिरीक्षक अरुण कुमार बोले, अमेठी के बंद दोनों बंदियों ने जेल में लगाई फांसी। फॉरेंसिक टीम की मदद से कराई जा रही जांच। तीन चिकित्सकों का पैनल करेगा मृतक बंदियों का पोस्टमार्टम। पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी आवश्यक विधिक कार्रवाई। होगा लीगल एक्शन प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रकरण प्रतीत हो रहा। अमेठी के हत्याकांड में चल रहे थे जेल में निरुद्ध।