गोण्डा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से मारी ठोकर, धू-धू कर जले मां-बेटे की मौके पर मौत
गोण्डा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से मारी ठोकर, धू-धू कर जले मां-बेटे की मौके पर मौत
गोण्डा। दर्जीकुंआ-मनकापुर सडक मार्ग पर बिरवा भभनी गांव के समीप एक कार ने बाइक सवार को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे बाइक सडक के किनारे लगे लोहे के रेलिंग से टकराकर धू-धू कर जलने लगी जिसके चलते बाइक पर सवार मां – बेटे की मौत हो गयी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसका जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
बताते चले कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का रहने वाला अमीर(23) शनिवार की सुबह अपनी मां वसीमबानो (50) व बहन अफसाना (20) को लेकर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने मनकापुर जा रहा था।मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्जीकुंआ – मनकापुर मार्ग पर बिरवा बभनी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के अमीर बाइक में तेल भराने के लिए रुका। तेल भरवाकर वह जैसे ही सडक पर पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी।कार की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि अमीर बाइक समेत सडक किनारे लगी लोहे की रेलिंग से जा टकराया। रेलिंग से टकराते ही बाइक में आग लग गयी और वह धू- धू कर जलने लगी। इस दर्दनाक हादसे में अमीर व उसकी मां वसीमबानो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी बहन अफसाना गंभीर रूप से घायल हो गयी। अफसाना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।इस बीच कार सवार कार छोड़कर फरार होने मे सफल रहे है।
थाना प्रभारी मोतीगंज प्रबोध कुमार ने बताया है कि कार ने बाइक सवार तीन लोगो को पीछे ठोकर मार दी जिसमे मां-बेटे की मौके पर मौत हो जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे मे लेते हुए मृतक दोनो का शव पोस्टमार्टम मे भेजते हुए विधिक कार्यवाई की जा रही है।