बीडीओ ने किया कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण दो शिक्षिकाएं व लिपिक समेत 46 छात्राएं गैर हाजिर
बीडीओ ने किया कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण दो शिक्षिकाएं व लिपिक समेत 46 छात्राएं गैर हाजिर
उप्र बस्ती जिले के रूधौली कस्बे में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का मंगलवार को बीडीओ धनेश यादव ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में पंजीकृत १०० छात्राओं में महज ५४ ही मौके पर उपस्थित रहीं। विद्यालय के दो अध्यापिकाओं समेत एक लिपिक गैरहाजिर मिले। रसोईया का निरीक्षण किया। 100 बच्चों का नामांकन के सापेक्ष कक्षा छह में 24, कक्षा सात में 15, कक्षा आठ में 15 छात्राएं मौके पर मिली। निरीक्षण में अध्यापिका वंदना वर्मा ,सरिता सिंह व लेखाकार संध्या मौर्य बिना किसी सूचना के गैरहाजिर रही। जांच मे वार्डन बीडीओ को बताया कि विद्यालय का छत बारिश में टपकता है और शौचालय का मरम्मत न होने के कारण बंद पडा है।जिसके कारण छात्रों को समस्या हो रही है। बीडीओ ने बताया कि औचक निरीक्षण में जो खामियां मिलीं है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।