गोण्डा में कोतवाली नगर के एसओ को एसपी किए निलंबित
गोण्डा। जिले में थाना को० नगर क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित *दुकान पर नियम विरुद्ध ढंग से जबरदस्ती कब्जा करने एवं मारपीट की घटना होने के बाद भी प्रभावी कार्यवाही ना करने* के संबंध में हुई जांच में प्रभारी निरीक्षक के कार्य आचरण संदिग्ध होने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर प्रभारी निरीक्षक को० नगर राकेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अतिरिक्त एसएचओ कार्यवाहक के रूप में थाने का कार्यभार सम्भालेंगे।