सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट : महिला से दो बार हलाला कराने का मामला

सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट

महिला से दो बार हलाला कराने का मामला

लखीमपुर-खीरी। कोतवाली सदर पुलिस ने हलाला कराने के मामले में पीड़ित महिला के पति और उसके एक बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला का निकाह 12 साल पहले थाना निघासन क्षेत्र के एक गांव निवासी मोहम्मद शाहिद के साथ हुआ था। महिला का आरोप था कि एक लाख रुपये की मांग कर पति मोहम्मद साहिद उसे मारता पीटता था। मांग पूरी न होने पर दो साल पहले पति ने तीन तलाक दे दिया था। इस पर मायके वालों ने शौहर और उसके परिवार के अन्य लोगों को समझाया बुझाया तो शौहर साथ रखने के लिए मान गया। बाद में अपने बहनोई इलियास निवासी जुम्मन पुरवा थाना निघासन को बुलाकर उसके साथ हलाला करवाया। हलाला के बाद पति ने फिर निकाह किया। उसके बाद वर्ष 2020 में शौहर ने फिर तीन तलाक दे दिया और घर से भगा दिया था। फिर बात चीत करने पर अपने घर बुलाया और कहा कि दोबारा हलाला करो। हम निकाह कर लेंगे। अपने दूसरे बहनोई शारदा नगर के गांव महादेव निवासी उमर को बुलाकर जबरन हलाला कराया और घर से भगा दिया। बुधवार को पीड़ित महिला एसपी के सामने पेश हुई थी और कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस महिला के पति, दो बहनोई और सास के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। निरीक्षक अपराध राजेश यादव ने बताया कि पुलिस पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण करा रही है। साथ ही महिला के पति मोहम्मद साहिद और आरोपी एक बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button