सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा आवेदन पत्र शुल्क जमा तथा पूरित करने की अन्तिम तिथि 09 जून तक

 

वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक श्री केशलाल ने बताया कि
विश्वविद्यालय के 2023 वर्षीय परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि के अन्तर्गत परीक्षा शुल्क जमा न कर पाने तथा तद्नुसार परीक्षावेदन पत्र पूरित न कर पाने के कारण चार महाविद्यालयों ने माननीय उच्च न्यायालय में परीक्षा शुल्क जमा करने व परीक्षावेदनपत्र पूरित करने की मांग सम्बन्धी योजित याचिकाओं पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 07.जून .2023 के क्रम में कतिपय महाविद्यालयों ने मांग की गयी है कि उनके द्वारा भी अद्यतन परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया जा सका है ।
परीक्षा नियन्त्रक श्री केशलाल ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश तथा महाविद्यालयों द्वारा एतदर्थ की जा रही मांग पर आधिकारिक स्तर से लिये गये विधिक परामर्श के अनन्तर , छात्रहित में तत्काल प्रभाव से आज दिनांक 08.जून 2023 ( सांय 05:00 बजे ) से दिनांक 09.जून 2023 को अपराहण 4:00 बजे तक सभी महाविद्यालयों तथा व्यक्तिगत छात्र – छात्राओं को गेटवे के माध्यम से आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने तथा परीक्षावेदनपत्र पूरित करने हेतु अन्तिम अवसर प्रदान किया जाता है ।

Back to top button