परसरामपुर क्षेत्र के बेदीपुर में पीडब्ल्यूडी ने दिया अतिक्रमण हटाने का नोटिस
परसरामपुर क्षेत्र के बेदीपुर में पीडब्ल्यूडी ने दिया अतिक्रमण हटाने का नोटिस
उप्र बस्ती जिले में परसरामपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने क्षेत्र से गुजर रही विभाग की सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया है। बेदीपुर बाजार में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की भूमि पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है। पीडब्लूडी की नोटिस पर क्षेत्रीय व्यापारियों में नाराजगी है। बाजार वासियों का कहना है कि हम लोग अपने भूमिधरी की जमीन पर मकान बनाकर रोजी-रोटी चला रहे हैं। बाजार में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया है। पहले उनके स्थायी निर्माण को ध्वस्त किया जाए। उसके बाद सड़क सीमा के क्षेत्र में हुए अवैध कब्जे को हटाने जाए। सड़क पर अवैध कब्जे की बात पर एसडीएम हर्रैया ने राजस्व टीम का गठन किया है। नोटिस में जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री, शासन व जिले के आला अधिकारियों से किया है। इसके अलावा सड़क के किनारे सरकारी बंजर भूमि पर कुछ दबंगों का कब्जा है। सहायक अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बस्ती ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने की जल्द कार्रवाई की जाएगी