गोण्डा में गिरफ्तार बाइक चोर पुलिस अभिरक्षा मे कोतवाली के सामने से फरार,लापरवाह पुलिस कर्मी निलम्बित
गोण्डा में गिरफ्तार बाइक चोर पुलिस अभिरक्षा मे कोतवाली के सामने से फरार,लापरवाह पुलिस कर्मी निलम्बित
गोण्डा।बाइक चोरी मे गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल के लिए ले जाते समय नगर कोतवाली के मुख्य गेट से पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार लापरवाह पुलिस कर्मियो को निलम्बित कर पुलिस अधीक्षक ने बैठायी जांच गिरफ्तारी के लिए आठ टीमे गठित की गई है।
रविवार को नगर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले मे गिरफ्तार अभियुक्त मनीष तिवारी को मेडिकल के लिए थाने से जैसे निकली की गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के फरार होने की खबर सुनते ही जहा कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गये। वही खबर लगते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी मौके पर पहुंच गये। फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमे गठित करते हुए उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश देते हुए लापरवाह पुलिस कर्मियो को निलम्बित कर उनके विरुद्ध जांच बैठा दी है।