ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा, मुस्लिम की तरफ से गलती का समाधान आना चाहिए : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। त्रिशूल मस्जिद के अंदर कहाँ से आया, हमने तो नहीं रखा ना ? ज्योतिर्लिंग हैं, देवताओं की प्रतिमाएँ हैं, दीवारे चिल्ला-चिल्ला कर कह रही हैं, मुस्लिम समाज की तरफ़ से प्रस्ताव आना चाहिए कि एतिहासिक गलती हुई है, और उस गलती के लिये हम समाधान चाहते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ज्ञानवापी पर बड़ा बयान दिया। उनके इस बयान को पिछले साल मई में हुए ज्ञानवापी परिसर के सर्वे से जोड़कर देखा रहा है। सर्वे रिपोर्ट में हिंदू आस्था से जुड़े कई निशान और साक्ष्य मिलने का दावा किया गया था। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘ज्ञानवापी को मस्जिद कहना जायज नहीं, दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर कह रही हैं, मुस्लिम पक्ष को अपनी ऐतिहासिक गलती को स्वीकार कर समाधान का प्रस्ताव देना चाहिए’। सीएम योगी के इस बयान को पिछले साल ज्ञानवापी परिसर में हुई कमीशन की कार्रवाई के बाद हुए साक्ष्यों के दावों से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, बीते वर्ष मई में अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कमीशन की कार्रवाई हुई थी। अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छह और सात मई को सर्वे की कार्रवाई हुई थी। इसके बाद 14 से 16 मई तक तीन एडवोकेट कमिश्नर की मौजूदगी में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हुआ था।

Back to top button