पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को दिल्ली संसद भवन के सामने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन 22 नवंबर को

 

दिल्ली चलो-22 नवम्बर

वाराणसी। न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को दिल्ली संसद भवन के सामने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन का ऐलान ।।

भारतीय मजदूर संघ सम्बद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में दिनांक 22 नवम्बर 2023 को दिल्ली संसद भवन के सामने जन्तर-मंतर पर धरना प्रदर्शन की रणनीति हेतु पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, वाराणसी मंडल द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय मजदूर संघ, उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री विशेश्वर राय ने कहा कि एक तरफ जहां राजनीतिज्ञों द्वारा 2 दिन 4 दिन भी सांसद विधायक या मंत्री होने के बाद पेंशन लिया जाता हो, वहां खून पसीने से देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले नौजवानों को ऐसे समय में जब उनको मदद की जरूरत हो पेंशन से वंचित करना सरासर अन्याय है। भारत सरकार ने समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में भारतीय रेलवे मजदूर संघ, भारतीय मजदूर संघ निर्णयात्मक आंदोलन की रूपरेखा बना सकता है।

पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, वाराणसी के संगठन मंत्री विकास केशरी ने सभी मान्यता प्राप्त एवं गौर मान्यता प्राप्त संगठनों से एनपीएस के विरोध में संसद भवन के सामने होने वाले धरना प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे का सहारा है। यदि न्यू पेंशन स्कीम इतना ही अच्छा है तो सरकार में बैठे सांसद/विधायक पुरानी पेंशन का लाभ क्यों ले रहे है।

इस बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के जोनल अध्यक्ष अरविन्द कुमार, मंडल मंत्री हरि नारायण शर्मा, सहायक मंडल मंत्री आर के गिरि, विवेकानंद जितेंद्र, सुरेंद्र, राजेश, यदुवंश, आदि उपस्थित रहे।

Back to top button