पुलिस अभिरक्षा से फरार 20 हजार का इनामिया शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में लगी बाये पैर मे गोली गिरफ्तार 

फरार अभियुक्त को लेकर लापरवाह के आरोप मे पुलिस अधीक्षक ने पांच कांस्टेबलो को निलंबित कर गिरफ्तार के लिए गठित की थी आठ टीमे 

गोण्डा।बाइक चोरी के आरोप मे गिरफ्तार अभियुक्त मेडिकल के लिए ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ अपराधी बीस हजार का ईनामी पुलिस की आमने-सामने की मुठभेड मे बाये पैर मे गोली लगने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।

गोण्डा नगर कोतवाली  पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बीती रात एक मुठभेड मनीष तिवारी को कोतवाली क्षेत्र के सोनी गुमटी के पास से आमने-सामने की मुठभेड मे पैर मे गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को नगर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप मे पिछले माह 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा मे मेडिकल के लिए ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार होने मे सफल हो गया था।

अभियुक्त के फरार होने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने लापरवाही पूर्ण ड्यूटी करने के आरोप मे पांच कांस्टेबलो को निलंबित करते हुए अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व मे आठ टीमे गठित करते हुए 20 हजार का इनाम घोषित किया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त मनीष तिवारी निवासी ख्वाजाजोत थाना धानेपुर को एक मुठभेड मे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के बाये पैर के नीचे गोली लगी है जिसको पुलिस अभिरक्षा मे जिला अस्पताल मे इलाज के उपरांत न्यायालय पेश होने के बाद जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तंमचा व जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे नगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह व एसओजी टीम प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित टीम को 20 हजार रूपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Back to top button