बेसिक मंडलीयस्तीय प्रतियोगिता का मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन

बेसिक मंडलीयस्तीय प्रतियोगिता का मंडलायुक्त ने किया उद्घाटन

उप्र बस्ती जिले में क्षेत्रीय क्रीड़ा स्टेडियम में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों की तीन दिवसीय मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन दौड़ मुकाबले में संतकबीरनगर के खिलाड़ियों ने 15 पदक जीता। जबकि बस्ती नौ और सिद्धार्थनगर को छह पदक से संतोष करना पड़ा।

मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, विधायक अजय सिंह, व डीएम प्रियंका निरंजन ने किया। अतिथियों ने मार्च-फास्ट की सलामी लेने के बाद मशाल जलाकर खेल का शुभारंभ कराया। प्रथम दिन प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बस्ती की सुप्रिय प्रथम और नेहा को द्वितीय, संतकबीर नगर की रीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में बस्ती की सुप्रिया ने प्रथम, संतकबीरनगर की रीना ने दूसरा और सिद्धार्थनगर की नीतू को तीसरा स्थान मिला। 200 मीटर दौड़ में संतकबीरनगर की संजना प्रथम , रीना द्वितीय और सिर्द्घानगर नीतू को तृतीय स्थान । और 400 मीटर दौड़ में संतकबीरनगर की संजना प्रथम , बस्ती की अंशिका को द्यितीय और सिर्द्घानगर के रिंका को तृतीय स्थान पर रही। वही प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में बस्ती के शहबान प्रथम ,शाहबाज द्यितीय और सिर्द्घानगर के विजयकांत को तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में बस्ती के शाहबान पहला,शाहबाज को दूसरा और संतकबीरनगर के आदित्य को तीसरा स्थान मिला। 200 मीटर दौड़ में बस्ती के शाहबाज प्रथम , अमन मौर्या द्वितीय और संतकबीर के अ‌ासिफ को तृतीय स्थान । 400 मीटर दौड़ में बस्ती के गुलशन प्रथम , सिर्द्घानगर के रौनक यादव द्यितीय और संतकबीरनगर के सूरज को तृतीय स्थान पर रहे।

वही उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंकिता प्रथम, संतकबीरनगर की प्री‌ती द्यितीय और राधना को तृतीय स्थान। 200 मीटर दौड़ में बस्ती की मांसी प्रथम और अंकिता ‌तृतीय और संतकबीरनगर की राधना को दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में सिर्द्घानगर की प्रीती प्रथम, संतकबीरनगर साक्षी सिंह द्वितीय और सोहनी तृतीय स्थान पर रही। जबकि उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सिर्द्घानगर के सोमनाथ प्रथम, संतकबीरनगर अर्जुन द्यितीय और बस्ती के अब्दुल रहीम को तृतीय स्थान। 200 मीटर बस्ती के राजगौड़ प्रथम , संतकबीरनगर के अर्जुन द्यितीय और सिर्द्घानगर के गनेश को तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ मे सिर्द्घानगर के सोमनाथ प्रथम, गणेश द्यितीय ओर बस्ती के विक्रम को तृतीय स्थान मिला।

अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर बस्ती मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक डा.सत्य प्रकाश त्रिपाठी, बस्ती के बीएसए डा.इद्रजीत प्रजापति, संतकबीरनगर के अतुल कुमार और सिर्द्घानगर के देवेंद्र पांडेय , जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह‌, बीईओ विनोद कुमार त्रिपाठी, शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला, चंद्रिका सिंह, बाल कृष्ण ओझाा, सूर्य कुमार शुक्ला, अभय सिंह यादव, कुलदीप सिंह, मिथलेश कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button