कोरोना पॉजिटिव युवती की लखनऊ में मौत

कोरोना पॉजिटिव युवती की लखनऊ में मौत

उप्र बस्ती जिले में कोरोना से संक्रमित एक युवती की लखनऊ में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। कोरोना से मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मृत युवती बहादुरपुर ब्लॉक की है। हाल ही में उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने केजीएमयू, लखनऊ में भर्ती कराया था, जहां जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। शुक्रवार को युवती का शव लखनऊ से भेलवल गांव पहुंचा। कोविड प्रोटोकाल के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों के अनुसार युवती की तबीयत 22 दिन पूर्व खराब हुई थी। उस समय उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सक ने इलाज किया। सुधार नहीं होने पर उसे मेडिकल कालेज की चिकित्सा इकाई, ओपेक चिकित्सालय कैली रेफर कर दिया था। यहां चिकित्सक ने जांच की। हालत में सुधार नहीं होता देखकर चिकित्सक ने केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था।
छह दिन पूर्व केजीएमयू में हुई थी भर्ती छह दिन पहले युवती को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। कोरोना के लक्षण दिखने पर अस्पताल प्रशासन ने आठ अगस्त को कोरोना जांच के लिए सैंपल कराया। बाद में यह सैंपल फेल हो गया। इसके अगले दिन नौ अगस्त को दोबारा सैंपल लिया गया। 10 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आई और देर शाम उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बस्ती में इलाज के बाद सुधार नहीं हुआ तो केजीएमयू लेकर गए। उल्टी-दस्त के साथ मुंह में छाले भी पड़ गए थे। पेट में काफी संक्रमण हो गया था। इसके बाद इसकी सूचना केजीएमयू से बस्ती सीएमओ को दी गई। सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने संबंधित गांव की जानकारी एमओआईसी बहादुरपुर से मांगी है।

Back to top button