हिन्दू लड़की से शादी के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपनाकर की शादी, घर पहुंचने पर मुस्लिम धर्म अपनाकर किया निकाह

हिन्दू लड़की से शादी के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिन्दू धर्म अपनाकर की शादी, घर पहुंचने पर मुस्लिम धर्म अपनाकर किया निकाह

जानकारी होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दोनों को पकड़कर थाने पहुंचाया

पुलिस ने लड़की के परिजनों को फोन कर हरदोई बुलाया

 

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक ने दिल्ली में रहने के दौरान एक हिन्दू लड़की से प्यार हुआ। जिसके बाद उसने हिन्दू धर्म अपना लिया और लड़की से शादी कर ली।शादी के बाद जब लड़का पत्नी को लेकर अपने घर पहुंचा तो यहां उसने मुस्लिम धर्म अपना लड़की से निकाह कर लिया।इस पूरे घटना की सूचना जब बरजंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो वह लड़के के घर पहुंच गए और दोनों को थाने ले आये। फिलहाल दोनों थाने में हैं। पुलिस ने लड़की के परिजनों को फोन द्वारा पूरी जानकारी देते हुए उन्हें हरदोई बुलवाया है।

 

सुरसा थाना क्षेत्र के उमरापुर मजरा रामपुर निवासी रोशन अली पुत्र नसरुद्दीन दिल्ली मे रहकर ख्याला 830 बस स्टेण्ड के बने मंदिर के पास फूल माला बेचता था। इसी दौरान उसको एक हिन्दू युवती से प्यार हो गया। जिसके बाद उसने हिन्दू धर्म अपनाते हुए हिन्दू रीत रिवाज के अनुसार शादी कर ली और उसने रोशन अली से रोशनलाल बन गया।

वहीं जब रोशन अली जब अपने गांव आया तो वहां उसने उस लड़की को मुस्लिम धर्म मे परिवर्तित करते हुए निकाह कर लिया। जब इसकी सूचना बजरंग दल को लगी तो मौके पर पहुंच गये जिसकी शिकायत सुरसा पुलिस से की शिकायत पर दोनो पुलिस ने थाने पर बुला लिया।

Back to top button