गोण्डा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक विद्यालय में डीएम का छापा,89 छात्राएं गायब वार्डेन,शिक्षक दो गेट मैन पर मुकदमा
गोण्डा जिले में परसपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिक विद्यालय मे सोमवार देर रात डीएम नेहा शर्मा ने औचक निरीक्षण किया 100 छात्राओ मे 11 मौजूद मिली 89 छात्राये गायब थी डीएम ने कडी फटकार लगाते हुए वार्डेन,शिक्षक दो गेट मैन के विरुद्ध स्थानीय थाने मे मुकदमा लिखाने के निर्देश के साथ विभागीय जांच के आदेश दिये है।