स्वतंत्रता सप्ताह में अच्छा कार्य करने वालों को डीएम ने किया सम्मानित
स्वतंत्रता सप्ताह में अच्छा कार्य करने वालों को डीएम ने किया सम्मानित
उप्र बस्ती जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चले स्वतंत्रता सप्ताह में सराहनीय योगदान देने वाली संस्थाओं को हरि ओम जय मां कल्याण समिति सेवा चैरिटेबुल ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम प्रियंका निरंजन, डीआईओएस डीएस यादव, ट्रस्ट के मुख्य न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र, राजेश नारायण मिश्र ने प्रशस्ति पत्र वितरित किया।डीएम ने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाना जरुरी है। इससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेते हैं। न्यासी आशुतोष ने बताया कि उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय, डॉन वॉस्को स्कूल, श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीवीएम कान्वेंट स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल, सरला इंटरनेशनल एकेडमी, यूनिक साइंस एकेडमी, सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिव हर्ष किसान इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग, दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवा कॉलोनी, सरला इंटरनेशनल एकेडमी, गिरजेश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार दुबे, रमा शर्मा, चक्रधर मौर्य, अरविंद पांडेय, नवीन श्रीवास्तव, नीलम गौतम आदि को सम्मानित किया गया।