अपनो के दुखों में सम्मलित हुए समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी

अपनो के दुखों में सम्मलित हुए समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी

*पीड़ित परिवार से मुलाकात कर डॉक्टर उदय ने किया सहयोग*

– *अंबिका प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय डुमरी में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि सभा*

– *चतुर्वेदी परिवार के बेहद करीबी मुमताज अहमद के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में पुष्प अर्पित करते हुए डॉक्टर उदय ने पूरे स्टाफ के साथ दी श्रद्धांजलि*

संतकबीरनगर:- हमेशा अपनों के सुख-दुख में सम्मिलित होने वाले डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी का कारवां आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर पहुंचा पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को संभव मदद प्रदान किया। वही आगे भी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। आपको बता दे की सबसे पहले डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी तामेश्वर नाथ के रहने वाले पूर्व प्रधान मन्नन भारती के घर पहुंचे जहां पर कुछ दिन पूर्व पूर्व प्रधान के पिताजी का निधन हो गया था पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपनी तरफ से सहयोग राशि भेंट करते आगे भी हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। इसके बाद 1995 से ही चतुर्वेदी परिवार के लिए सेवा दे रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सियरासाथा गांव के रहने वाले मुमताज अहमद की कुछ दिन पूर्व लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था इसी को लेकर आज पंडित अंबिका प्रताप नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय डुमरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सहित महाविद्यालय के सभी स्टाफ के साथ मुमताज अहमद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। डॉ उदय ने कहा मुमताज अहमद हमारे संघर्षों के साथी थे हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करते थे उनके निधन से पूरे विद्यालय परिवार को गहरा आघात लगा है इस दुख की घड़ी में परिवार को ईश्वर दुख सहने की क्षमता दे डॉक्टर उदय ने कहा कि मुमताज अहमद के परिवार के साथ हमेशा हर मोड़ पर खड़ा रहने का काम करूंगा । श्रद्धांजलि सभा के दौरान अनिल श्रीवास्तव, नंदलाल यादव, विजय राय, पवन यादव, राजेंद्र पाठक, रविंद्र यादव, बृजेश पांडे सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Back to top button