रिंग रोड के लिए पहले चरण में 15 फरवरी से शुरू होगा भूमि अधिग्रहण
रिंग रोड के लिए पहले चरण में 15 फरवरी से शुरू होगा भूमि अधिग्रहण
उप्र बस्ती जिले में फोरलेन रिंग निर्माण के पहले चरण में 22.15 किमी फोरलेन गोटवा कस्बे से लेकर हड़िया चौराहे तक बनेगा। एनएचएआई ने इसके लिए 15 फरवरी से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने की योजना है। कुल 90.8488 हेक्टेयर भूमि आवजा देकर अधिगृहीत की जाएगी। प्रस्ताव बनाकर एनएचएआई ने अधिसूचना जारी कर दी है।बस्ती शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित रिंग रोड को अमली जामा पहनाने का कार्य शुरू हो गया है। कुल 42 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित ‘रिंग रोड के निर्माण पर 1138.72 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। रिंग रोड गोटवा बाईपास और हड़िया चौराह तक बनेगी। इस परियोजना में सदर तहसील के 35 गांव शामिल हैं। प्रथम चरण में कुल 90.8488 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की जाएगी।भूमि अधिग्रहण के लिए धारा 3ए में नोटिफिकेशन कर दिया गया है। गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 21 दिन के अन्दर आपत्तियां और सुझाव मांगे गये हैं। 15 फरवरी से जमीन के बदले मुआवजा देकर कब्जा लेने की योजना है। प्रस्ताव आने के बाद प्रभावित जमीन के खातेदारों-काश्तकारों को शासन द्वारा तय सर्किल रेट पर मुआवजा दिया जाएगा। जमीन पर बने मकान, दुकान, कुआं, बोरवेल, हैंडपंप, पेड़ वगैरह का मूल्यांकन अलग से करके मुआवजा दिया जाएगा।इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहणप्रथम फेज में होगा जिसमें ग्राम पंचायत बकैनियाद्वीप, बक्सर, बल्लीपट्टी, बनकटा, बरवनियां, बायपोखर, बेलवाडाड़, भदेश्वरनाथ, भटहा, देवरावं खास, देवरिया, डीघा, गोटवा, कड़रखास, कटया, खुटहन, कोपवा, कोपिया, मछिया, निविया, नौगढ़, ओठगनपुर कला, पचौरा, परसा जाफर, परसा डफाली, परसादपुर, पिपरा मेघउ, पोखरभिटवा, पुरैना, राजा चक, राजाजोत, रिठौली, सबदेइया कला, समसपुर व सेखुई ग्राम पंचायत शामिल है। एनएचएआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन गांवों के कुल 500 सौ काश्तकारों की जमीन अर्जित की जाएगी।