सोल्जर बोर्ड की दुकानों को खाली कराने से खफा पूर्व सैनिक

सोल्जर बोर्ड की दुकानों को खाली कराने से खफा पूर्व सैनिक

उप्र बस्ती कचहरी चौराहे पर सोल्जर बोर्ड की ओर से आवंटित दुकानों को खाली कराने के फरमान से पूर्व सैनिक खफा हैं। इस मामले में पूर्व सैनिकों ने डीएम बस्ती से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पूर्व लेफ्टिनेंट ओएन उपाध्याय, कैप्टन आरके यादव, एमडब्लुओ आरसी त्रिपाठी, सूबेदार ओपी चौधरी, सूबेदार नरसिंह प्रसाद व दुर्गेश यादव ने कहा कि सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानबूझ कर अधिकतम किराया आकलित कर आरसी जारी करवाया है। जबकि उक्त अवधि का किराया जमा कर दिया गया है। सोल्जर बोर्ड की ओर से 33 दुकानों का संचालन किया जा रहा है। पूर्व सैनिक अपने जीविकोपार्जन के लिए यहां दुकान चला रहे हैं। पूर्व सैनिकों ने डीएम से आरसी पर रोक लगाकर मामले की जांच कराने अनुरोध किया है।

Back to top button