रौता चौराहे के पास अधिवक्ता की पत्नी को बंधक बना घर में दिन दहाड़े लूटपाट,पेट में मारा चाकू
रौता चौराहे के पास अधिवक्ता की पत्नी को बंधक बना घर में दिन दहाड़े लूटपाट,पेट में मारा चाकू
उप्र बस्ती शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर स्थित अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर में बदमाशों ने दिन दहाड़े लूटपाट की। उनकी पत्नी के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया और हाथपैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। दो कमरों में रखी करीब 50 हजार रुपये नगदी, एक लाख रुपये से अधिक के जेवरात लूटकर भाग गए। काफी देर बाद वह किसी तरह छज्जे पर निकलकर शोर मचाने लगीं। जिसके बाद आसपास के लोगों को जानकारी हुई। सूचना मिलने पर अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा घर पहुंचे। पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस के अलावा एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। एसपी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार मालवीय रोड पर रौता पुलिस चौकी से बमुश्किल डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अधिवक्ता एवं कायस्थ महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन वर्मा का मकान है। वह चित्रगुप्त मंदिर के संरक्षक भी हैं। सोमवार को वह कचहरी गए हुए थे। उनके मकान के ऊपरी तल पर उनकी पत्नी नूतन वर्मा अकेली थीं। बताया जा रहा है कि करीब ढाई बजे दो बदमाश सीढ़ी के रास्ते ऊपर पहुंचे और आवाज देने लगे। पैरों से लाचार 65 वर्षीय नूतन वर्मा ने जैसे तैसे पहुंचकर दरवाजा खोला। अंदर दाखिल होते ही उन्हें धक्का देकर कमरों में सामान ढूंढने लगे। उनके आपत्ति करने पर उन्हें मारापीटा और पेट में दाहिने तरफ चाकू घोंप दिया। इसके बाद हाथ पांव बांधकर सीढ़ी से सटे बाथरूम में बंद कर दिए। दो कमरों में रखी नगदी और जेवर लेकर भाग गए। काफी देर बाद किसी तरह वह छज्जे पर निकलीं और शोर मचाने लगीं। उधर से गुजर रही एक युवती की नजर पड़ी तो उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी। जिला अस्पताल में भर्ती नूतन वर्मा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि स्वाट, एसाओजी, सर्विलांस और फील्ड यूनिट के अलावा डाग स्क्वायड को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है।