नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड चीन के दौरे पर

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड चीन के दौरे पर
-नेपाल के पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर हुए लैंडमाइन विस्फोट
काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड बीती शाम न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए हैं। वे न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होंगे। जिसके बाद वे 23 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चीन का दौरा करेंगे। इस दौरान नेपाल और चीन के बीच करीब दर्जन भर समझौते की तैयारी है।
23 सितंबर से चीन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे प्रचण्ड सबसे पहले न्यूयॉर्क से सीधे हैंगजाउ में होने वाले एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। वहां प्रधानमंत्री प्रचण्ड की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली है। हालांकि यह महज शिष्टाचार मुलाकात होगी। 24 सितम्बर को प्रचण्ड वहां से सीधे बीजिंग के लिए रवाना होंगे। बीजिंग में प्रचण्ड चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी जिनमें चीन की तरफ से नेपाल पर बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए दबाव दिया जाएगा। नेपाल की तरफ से चीन के सामने एक दर्जन परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा होगा जिस पर दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री प्रचण्ड के मुख्य राजनीतिक सलाहकार रहे हरिबोल गजुरेल ने बताया कि विदेश रवाना होने से पहले कैबिनेट बैठक से एक दर्जन समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी गई है। गजुरेल के मुताबिक चीन के साथ क्रॉस बॉर्डर ट्रांसमिशन लाईन, एग्रीकल्चर पार्क, सुरंग मार्ग, शिक्षा तकनीक, औद्योगिक पार्क, सांस्कृतिक सहयोग, उत्तर दक्षिण कॉरिडोर, व्यापार, वाणिज्य, सीमा सुचारू, भौतिक पूर्वाधार व पर्यटन संबंधी समझौता करने की तैयारी की गई है। नेपाल के पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर हुए लैंडमाइन विस्फोट से इलाके में ना सिर्फ दहशत का माहौल है बल्कि सड़क क्षतिग्रस्त होने से यातायात भी बाधित हो गया है।हालांकि विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। स्थानीय पुलिस को रविवार सुबह राजमार्ग पर अचानक विस्फोट होने की खबर मिली। पूर्व-पश्चिम राजमार्ग के बांके जिला खंड पर राप्ती सोनारी गांव के पास तेज आवाज के साथ विस्फोट की खबर मिलते ही नेपाली सेना का बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। सेना ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि यह लैंडमाइन विस्फोट है जो करीब एक दशक पहले माओवादियों ने संघर्ष काल के दौरान जगह-जगह छिपाया हुआ था। जहां विस्फोट हुआ है वहां राजमार्ग का आधा से अधिक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर यातायात को रोक दिया है। डीएसपी नारायण डांगी ने बताया कि दस-बारह साल पहले बिछाए गए लैंडमाइन के विस्फोट होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से आसपास सेना के बम निरोधक दस्ते से जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद यातायात को एकतरफा संचालित किया जाएगा क्योंकि विस्फोट के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button