काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने Times Higher Education Rankings 2024 में बरकरार रखा अपना स्थान

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने Times Higher Education Rankings 2024 में बरकरार रखा अपना स्थान

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय Times Higher Education Rankings 2024 में अपना स्थान बरकरार रखते हुए दुनिया के शीर्ष संस्थानों की सूची में बना हुआ है। इस रैंकिंग में भारत के कुल 91 संस्थानों को जगह मिली है, जिनमें से केवल 43 ही विश्व के शीर्ष 1000 संस्थानों में शामिल किये गए हैं। रैंकिंग में भारत से *13 विश्वविद्यालयों* को शीर्ष 800 में जगह मिली है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पिछले वर्ष भी इस रैंकिंग में 601-800 के पायदान पर था, जिसे विश्वविद्यालय ने इस बार भी बरकरार रखा है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 की रैंकिंग में 37 भारतीय संस्थानों को शीर्ष 1000 में शामिल किया गया था, जिनमें से 17 की रैंकिंग में इस वर्ष गिरावट देखने को मिली है, जबकि 13 संस्थान समान रैंकिंग बनाए रखने में कामयाब हुए हैं, जिनमें से बीएचयू भी एक है।

Back to top button