टीएमसी ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ की सरकार : राजू बिष्ट

महिला अपराध में प्रतिदिन बढ़ता जा रहा बंगाल

सिलीगुड़ी: बंगाल के बशीरहाट इलाके में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। वही दार्जिलिंग के मिरिक में 12 सितंबर को एक स्कूल परिसर में सातवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ चार नाबालिगों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया है।
मामले का खुलासा कई हफ्तों के बाद हुआ, जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि इस वारदात को दार्जिलिंग जिले के मिरिक उपमंडल के एक स्कूल में अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर टीएमसी सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि कहा कि पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जिसे ‘मां, माटी, मानुष’ का राज्य माना जाता है। टीएमसी के कारण, यह अब ‘बम, गोली और बेटी के साथ अन्याय’ की भूमि है। उन्होंने कहा कि टीएमसी ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ की सरकार है। यह वही सरकार है, जिसके तहत 2021 में चुनाव बाद हिंसा के नाम पर कई महिलाएं बदला लेने के लिए बलात्कार का शिकार हुईं। और इन अपराधियों को बचाने के लिए हर तरह के प्रयास किए गए। मिरिक की घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के सभी आरोपी नाबालिग हैं।आरोप है कि शुरुआत में घटना को छुपाने की कोशिश की गई, क्योंकि एक नाबालिग आरोपी का पिता प्रभावशाली व्यक्ति है। लेकिन आखिरकार नाबालिग पीड़िता के परिवार ने सच्चाई उजागर करते हुए मिरिक पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद मिरिक थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।।पीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। घटना में तीन और नाबालिग छात्रों के नाम सामने आये हैं। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मामले में लीपापोती करने के आरोप को खारिज किया है। यह घटना दुष्कर्म है या सामूहिक दुष्कर्म, इसे लेकर पुलिस फिलहाल कोई जानकारी नहीं दे रही है। इस संबंध में मिरिक एसडीपीओ रुद्रनारायण साहू ने कहा, ‘घटना में कार्रवाई हो चुकी है। पॉक्सो धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.’ दूसरी ओर, यह पता चला है कि घटना कैसे हुई, इसकी जांच शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। बशीरहाट की
घटनास्थल पर मिली नाबालिग का आधा गला कटा था, आधे चेहरे को जला दिया गया था, जबकि हाथ-पैरों को बांध दिया गया था। जिससे पहचान ना हो पाए। भाजपा ने राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय जांच एजेंसी से मामले को देखने की मांग की है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में नाबालिग की निर्मम हत्या हुई है, वो मानव तस्करी के लिए कुख्यात है। घटना नॉर्थ 24 परगना जिले की है। पुलिस के मुताबिक, बशीरहाट के गोविंदपुर इलाके में नाबालिग का शव मिला है। घटनास्थल भारत-बांग्लादेश सीमा के पास है। पुलिस ने कहा कि अपराधियों ने नाबालिग की हत्या कर शव को आधा जला दिया है, ताकि उसकी पहचान न हो पाए। पश्चिम बंगाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बंग्लादेशी महिला की हत्या के मामले में पूर्वोत्तर राज्य के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। महिला की पहचान सुमैया अख्तर निवासी श्यामपुर, ढाका बांग्लादेश के रूप में हुई है। मामले के तीसरे दिन शुक्रवार को इस मुद्दे पर प्रदेश में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी नोक झोंक हुई। बशीरहाट के पुलिस अधीक्षक जॉबी थॉमस एसके ने शुक्रवार को स्वरूपनगर थाने पर प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि बीस वर्षीय सुमैया का शव उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 26 सितंबर की सुबह बरामद हुआ था। महिला का गला कटा हुआ और चेहरा जला हुआ था, इसलिए उसकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी थी। उसका हाथ और पैर बंधा हुआ था। जांच-पड़ताल के बाद सुमैया की पहचान हुई। वह मुंबई में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और घर लौट रही थी। तभी पैसों के लिए उसकी हत्या कर दी गई। महिला के बैग से पुलिस ने एक चश्मे का केस बरामद किया, जिस पर बांग्लादेश के फरीदपुर का एक पता लिखा था। उससे महिला की शिनाख्त करने में मदद मिली। हम सुमैया के परिजनों के साथ बातचीत कर चुके हैं। वे लोग यहां आ रहे हैं। इस सिलसिले में गुरुवार रात इस स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के बिखरी गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी पूछताछ के बाद मिल सकेगी। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या इसमें उसका कोई साथी भी शामिल था।
मानव तस्करी के लिए कुख्यात है स्वरूपनगर वाला इलाका
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घटनास्थल वाला इलाका मानव तस्करी समेत सभी प्रकार की तस्करी के लिए कुख्यात है। उधर, भाजपा नेता और स्वयंसेवी संगठन ‘सिंह वाहिनी’ के प्रमुख देवदत्त माजी ने कहा कि ये काफी परेशान करने वाला है। जब नाबालिग का शव मिला तो उसके चेहरा जल रहा था। उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे। माजी ने कहा कि उसका गला भी आधा कटा हुआ था। @ रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button