अयोध्या से चुराया ई-रिक्शा व सोलर बैटरी के साथ तीन गिरफ्तार

अयोध्या से चुराया ई-रिक्शा व सोलर बैटरी के साथ तीन गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर पुलिस ने अयोध्या के जनौरा से चोरी हुआ ई-रिक्शा व सोलर बैटरी लेकर जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। परशुरामपुर के एसएचओ रामेश्वर यादव ने बताया कि मुखबिर से रात में सूचना मिली कि कोहराये मखौड़ा मार्ग पर नेदुला गांव सड़क पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े हैं। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो चार लोग मिले। उनमें से एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए तीन व्यक्तियों के पास से एक ई रिक्शा एवं एक सोलर की बैटरी बरामद की गयी। पूछताछ में तीनों ने अपने को इसी थानाक्षेत्र के नागपुर कुंवर निवासी सूरज, प्रदीप कुमार निवासी बबुओना तथा संजय कुमार निवासी अरजानीपुर बताया। तीनों ने बताया कि ई रिक्शा चला रहा उनका साथी संदीप भाग गया। पुलिस भगौड़े की तलाश कर रही है।

Back to top button