सड़कों पर वाहन खड़ा कर मार्ग बाधित करने पर होगी कार्रवाई
सड़कों पर वाहन खड़ा कर मार्ग बाधित करने पर होगी कार्रवाई
उप्र बस्ती जिले में रात तक डीजे बजाने, सड़कों पर वाहन खड़ा कर मार्ग बाधित करने और शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने जिले के सभी डीजे संचालकों, विवाह मंडप और होटल संचालकों को नोटिस जारी करेगी। सभी को तत्काल प्रभाव ने इन सब पर लगाम कसने और नियमों के पालन की हिदायत दी गई है। त्योहार के नाम पर देर रात तक पूजा पंडाल, शादी मंडप और गली-मोहल्लों में डीजे संचालक तेज आवाज में डीजे बजाते हैं, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है, जो गैर कानूनी है। इन सब पर पुलिस प्रशासन लगाम कसेगा। इस बाबत एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि जिले के करीब एक हजार डीजे संचालक, विवाह मंडप और होटल के संचालकों को नोटिस दी जाएगी। सभी से तेज आवाज में डीजे बजाने के संबंध में बयान हलफी ली जाएगी। इनको थाना वार बीट सिपाही के जरिए तामील कराया जाएगा।