सरकारी धन का बंदरबाट के आरोप में प्रधान प्रतिनिधि व सचिव समेत चार पर केस दर्ज

सरकारी धन का बंदरबाट के आरोप में प्रधान प्रतिनिधि व सचिव समेत चार पर केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में परसरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रग्घूपुर में सरकारी धन का गोलमाल का मामला सामने आया है। पुलिस के कोर्ट के आदेश पर प्रधान प्रतिनिधि, सेक्रेटरी, तकनीकी सहायक समेत चार के खिलाफ जालसाजी व शासकीय धनराशि गबन करने का विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।
आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ मिलकर सेक्रेटरी, रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक ने 77619 रुपये शासकीय धनराशि का बंदरबांट कर लिया। चारों पर बिना निर्माण कार्य कराए धनराशि निकालने का गंभीर आरोप है। एफआईआर के मुताबिक आरोप है कि सभी ने मिल कर आंगनबाडी के मरम्मत कार्य के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर शासकीय धनराशि को हड़पा।एफआईआर की यह कार्रवाई पुलिस ने रग्घूपुर गांव निवासी जयप्रकाश की तहरीर व कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया।
एसएचओ रामेश्वर यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव रग्घूपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रामसहाय, तकनीकी सहायक अजीत कुमार सिंह व रोजगार सेवक निशा सिंह के खिलाफ फ्राड के मामले में एफआईआर दर्ज है। विवेचना में तथ्य सामने आने के बाद सभी के विरुद्ध लीगल एक्शन लेकर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Back to top button