बस्ती जिले में 183 किलोमीटर की सड़क की मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत सेंट बेसिल्स स्कूल से रंजीत चौराहा और गड़गोड़िया से डारीडीहा की सड़क शामिल

बस्ती जिले में 183 किलोमीटर की सड़क की मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत सेंट बेसिल्स स्कूल से रंजीत चौराहा और गड़गोड़िया से डारीडीहा की सड़क शामिल

उप्र बस्ती जिले की 183 किलोमीटर ग्रामीण सड़क व इस मार्ग पर पड़ने वाली क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। शासन की ओर से 3051 लाख रुपए बजट की स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्य के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।

पहली किस्त मिलने के बाद मरम्मत के लिए अब टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। सड़क की मरम्मत हो जाने से ग्रामीण राहगीरों को राहत मिलेगी।
शहर को जोड़ने वाली दो जर्जर सड़कों की मरम्मत होगी। खोराखार से सेंट बेसिल्स होते हुए रंजीत चौराहा और कोतवाली के बगल से गड़गोड़िया, चननी, कांशीराम आवास और डारीडीहा के बीच की सड़क की मरम्मत होगी। इस सड़क के जर्जर होने के कारण आने जाने लोगों को काफी कठिनाई का सामना करला पड़ता है।

वही हर्रैया विधानसभा में होगा शासन की ओर से सड़क मरम्मत के लिए जो कार्य स्वीकृत किए गए हैं, उनमें सर्वाधिक हर्रैया विधानसभा क्षेत्र का है। क्षेत्र में कुल 30 काम कराए जाने के लिए शासन ने बजट की स्वीकृति प्रदान की है। जिस सड़क पर काम कराया जाना है, वह कुल 157.37 किलोमीटर लम्बी है, इसमें 128.46 किलोमीटर जर्जर है। मरम्मत के लिए 2090.17 लाख बजट की स्वीकृति प्रदान करते हुए 1045.47 लाख रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में 54.900 किलोमीटर कुल मार्ग की मरम्मत कराई जानी है। इसके लिए 960.91 लाख का बजट जारी करते हुए 480.58 लाख रुपए की पहली किस्त जारी की गई है।
इन मुख्य सड़कों की होगी मरम्मत
परसा परसरामपुर से रोहदा मिश्रौली होते हुए उदयपुर मार्ग का शेष भाग, हर्रैया सिरपतपुर मार्ग से पिपरहिया मार्ग, बनगवा खास से बड़कापुरवा मार्ग, बाघानाला परसरामपुर से तलहबापुर मार्ग, राजकीय महिला महाविद्यालय हर्रैया का सम्पर्क मार्ग, हर्रैया श्रीपतपुर श्रृंगीनारी से मधवापुर मार्ग, श्रीरामजानकी सरवरपुर से खजुरी मार्ग, महूघाट विशेषरगंज से खम्हरिया मार्ग, परशुरामपुर श्रीनगर से सलेमपुर कुंवर मार्ग, एनएच 28 से गोहनिया मार्ग, नरखोरिया पड़ाव से नरखोरवा ग्राम तक मार्ग, लुम्बनी दुद्धी मार्ग से तकिहवा मार्ग, रुधौली ड़मरियागंज से अरदा मार्ग, सुरवार हनुमानगंज से मूढ़ाडीहा मार्ग, महुआर रायठ कॉलेज मार्ग का शेष भाग, सर्रैया से ककरहवा मार्ग, बीएमसीटी किमी सात से मरवटिया मार्ग, बस्ती महसो महुली से डिलिया मार्ग, गनेशपुर दुबौला मार्ग से कटरा खुर्द मार्ग, बस्ती महसो महुली किमी दो से भुअर निरंजनपुर मार्ग, बस्ती गोरखपुर मार्ग से झलकटिया कुर्थिया मार्ग, बेलाड़ी चौराहे से पिपरा गौतम मार्ग से सालवाहनपुर मार्ग, बोदवल बाजार से रामपुर रेवटी मार्ग, मुंडेरवा लालगंज से लोहदर मार्ग

Back to top button