बस्ती जिले में बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट-डीएम प्रियंका निरंजन

बस्ती जिले में बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट-डीएम प्रियंका निरंजन

उप्र बस्ती जिले नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। मजिस्ट्रेटों को अपने जोन व सेक्टर के मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों का भ्रमण कर सभी सुविधाएं व व्यवस्था को दुरुस्त कराने के आदेश दिए गए हैं। डीएम प्रियंका निरंजन ने निर्देशित किया है कि कि बिना अनुमति कोई भी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। सभी एसडीएम को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। एक नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों में नगर निकाय चुनाव कराने के लिए 12 जोन और 25 सेक्टर बनाए गए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में पारदर्शी ढंग से चुनाव कराया जाएगा। एसडीएम जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ अपने क्षेत्रों में निष्पक्ष चुनाव कराएंगे। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पूरी तरह से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे। सूचना पर तुरंत मतदेय स्थलों पर पहुंचेंगे।

Back to top button