कंपोजिट विद्यालय के किचेनशेड में लगी आग,तमाम सामान जलकर राख
कंपोजिट विद्यालय के किचेनशेड में लगी आग,तमाम सामान जलकर राख
उप्र बस्ती जिले में परशुरामपुर थानाक्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मिश्रौलियाधीश के रसोई रूम में मंगलवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे उसमें रखे फर्नीचर, मध्यान्ह भोजन के लिए रखा राशन आदि जल गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्घ सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार भाष्कर ने बताया कि ग्राम प्रधान दीनानाथ यादव के जरिए उन्हें सूचना मिली कि किसी ने किचनशेड/स्टोर रुम में आग लगा दिया। जिससे उसमें रखी तीन कुर्सी , दस मेज, एक बोरी चावल व एक बोरी गेहूं, चार सोलर पैनल, दो ब्लैक बोर्ड के अलावा खिड़की दरवाजा जल गया। बुधवार को इस संबंध में परशुरामपुर थाने पर तहरीर दी गई। एसएचओ अरविंद कुमार शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।