दुर्गा पूजा समितियों को मिले 70 हजार का चेक
दुर्गा पूजा समितियों को मिले 70 हजार का चेक
जलपाईगुड़ी, 16 अक्टूबर : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समितियों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. इस साल प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को 70 हजार रुपये का दान दिया जायेगा. तदनुसार, मयनागुड़ी पुलिस स्टेशन द्वारा अधिकृत दुर्गा पूजा समितियों को चेक जारी किए गए। मयनागुड़ी थाने के आईसी ने सोमवार को यह चेक सौंपा. मालूम हो कि यह चेक मयनागुड़ी ब्लॉक की 148 पूजा समितियों को सौंपा गया. पिछले वर्ष जिन पूजा समितियों को अनुदान मिला था, उन सभी पूजा समितियों को इस वर्ष भी अनुदान मिल गया है. मयनागुड़ी थाने के आईसी तमाल दास समेत मयनागुड़ी थाने के पुलिस अधिकारियों ने ये चेक पूजा समिति को सौंपे.