बजाज पल्सर मेनिया 2.0 का स्टंट शो एपीएनपीजी कालेज में 21 को

बजाज पल्सर मेनिया 2.0 का स्टंट शो एपीएनपीजी कालेज में 21 को

बजाज ऑटो लिमिटेड के अधिकृत डीलर प्रकाश बजाज की ओर से एपीएन पीजी कालेज परिसर में 21 अक्टूबर को शाम 3 बजे बाइकिंग पल्सर मेनिया 2.0 का रोमांचक स्टंट शो का आयोजन किया जायेगा। इसमें लगभग हजारो की संख्या में बाइक प्रेमी भाग लेगें।कार्यक्रम में मैसूर की स्टंट राइडिंग टीम हेल राइडर ने सिग्नेचर स्टंट शो का प्रदर्शन होगा। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने बाइकिंग कौशल का परीक्षण होगा। कार्यक्रम का उद्घघाटन सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव करेगें। प्रकाश बजाज के मालिक रवि चौधरी ने इसकी जानकारी दिया।

Back to top button