देवी प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंककर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में नौ पर एफआईआर पांच गिरफ्तार
देवी प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंककर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में नौ पर एफआईआर पांच गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के परशुरामपुर थानाक्षेत्र के चौरी बाजार कस्बे में चल रहे भगवती जागरण के दौरान सोमवार रात करीब 11 बजे एक किशोरी के अचानक स्टेज पर चढ़कर देवी प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंकने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसने देश और धर्म विरोधी नारे लगाए। एकाएक माहौल तनावपूर्ण होने पर कार्यक्रम बंद कर दिया गया। घटना के विरोध में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने मार्ग जाम लगाया। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान आशीष गुप्ता की तहरीर पर किशोरी समेत नौ लोगों पर राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के प्रयास के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। उनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। तहरीर के अनुसार चौरी बाजार में सोमवार की रात देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। रात में करीब 11 बजे नंदनगर निवासी एक गैर समुदाय की युवती मुस्कान जागरण मंच पर चढ़ गई। प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंककर देश विरोधी नारे लगाने लगी। लोगों के मना करने पर उसने दंगा कराने की धमकी दी। इस दौरान उसकी बहन, भाई, माता, पिता व अन्य लोग उसे ललकार रहे थे। जिसके बाद दो समुदायों में तनाव फैल गया। बवाल के डर से आयोजकों ने कार्यक्रम बंद करा दिया। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि रात में कुछ लोगों ने समझा बुझाकर विवाद शांत करा दिया था। मगर मंगलवार को फिर से तनाव व्याप्त हो गया। सुबह करीब आठ बजे सिकन्दरपुर मसकनवा मार्ग को चौरी बाजार में स्थानीय लोगों व हिंदू संगठन के नेताओं ने जाम कर दिया। इस सूचना पर परशुरामपुर के साथ आस पास के कई थानों की फोर्स पहुंच गई। एसडीएम हर्रैया विनोद पांडेय, सीओ शेष मणि उपाध्याय भी स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शन कर रहे लोग तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। दिन में करीब एक बजे एडीएम कमलेश चंद्र व एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी के मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम हटवाया जा सका। एएसपी के अनुसार ग्राम प्रधान की तहरीर पर नाबालिग मुख्य आरोपी के अलावा साहिबा, सहाबुद्दीन निशा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद जाकिर अली उर्फ ईदू और सुग्गन अली सहित नौ आरोपियों पर केस दर्ज कराया गया है। इनमें चार नाबालिगों को छोड़कर अन्य पांच आरोपियों साहिबा, सहाबुद्दीन निशा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद जाकिर अली उर्फ ईदू और सुग्गन अली को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।