बंगाली गानों की धुनों पर ममता बनर्जी थिरकती नजर आईं
कोलकाता में दुर्गा पूजा के बाद जिसका बेसब्री से इंतजार होता है वह है दुर्गापूजा मेगा कार्निवल। आज रेड रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया। लोगों ने एक साथ 100 से अधिक प्रतिमाओं के दर्शन किए। इस बार करीब 104 पूजा कमेटियों ने कार्निवल में हिस्सा लिया। सीएम ममता बनर्जी भी कार्निवल में शामिल हुईं। विदेशी मेहमानों की संख्या भी इस बार पहले की तुलना में अधिक रही। इसमें ब्रांड एंबेसडर से लेकर विभिन्न देशों के राजदूतों के प्रतिनिधियों और यूनेस्को को भी आमंत्रित किया गया। गुरुवार को सीएम ने कहा कि कार्निवल में कार्ड के अलावा भी प्रवेश मिलेगा। जितनी दूर तक लाइन जा सके तो जायेगी। कार्निवल सभी के लिए है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के पैर की चोट को ध्यान में रखते हुए कार्निवल के मुख्य मंच का अलग डिजाइन बनाया गया है। मुख्य मंच तक पहुंचने के लिए विशेष रैंप का निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री के लिए सीढ़ियां की बजाय एक तरफ रैंप बनाया गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल 2023 में शामिल हुईं। इस दौरान ममता का अलग अंदाज देखने को मिला। बंगाली गानों की धुनों पर ममता बनर्जी थिरकती नजर आईं। उनके साथ महिलाओं का समूह भी डांस करता दिखा। हमेशा गंभीर रहने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम का ये अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है।
नतून पल्ली सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी को श्रेष्ठ पुरस्कार
हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से कार्निवल में नतून पल्ली सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी को 2023 का श्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार पूजा कमेटी के सैकत चौधरी ने लिया। बेलगछिया के जे रोड छात्र मिलन संघ की ओर से राजस्थानी नृत्य और गीत ने अतिथियों का मन मोह लिया। घास बागान स्पोर्टिंग क्लब की शोभायात्रा में आदिवासी नृत्य व परिवेश की झांकी पेश की गई। ग्रैंंड फोरशोर रोड मेंं सड? के दोनों तरफ लोगों के बैठने के इंतजाम किए गए थे। शुरुआत सबसे पहले घास बागान स्पोर्टिंग क्लब की शोभायात्रा से हुई। घास बागान स्पोर्टिंग क्लब को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार कार्निवल में हिस्सा लिया।सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था। दैनिक यात्रियों एवं लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए फोरशोर और जीटी रोड को पूरी तरह से सामान्य रखा गया था। कार्निवल को देखते हुए टोटो पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था ताकि कहीं जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। डीसीपी प्रतिक्षा झाकरिया सहित अन्य अधिकारी जगह जगह मौजूद रहे।
उमड़ा आस्था का सैलाब
हुगली . चुंचुड़ा में गुरुवार को दुर्गा पूजा कार्निवल देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। हुगली जिला प्रशासन की ओर से आयोजित द्वितीय दुर्गापूजा कार्निवल देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इस वर्ष प्रशासन की तरफ से 18 पूजा कमेटियों को कार्निवल में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी। कार्निवल में तरह तरह की झांकियां पेश की गई। लोक नृत्य, आदिवासी महिलाओ के नृत्य सहित विभिन्न प्रदेशों के नृत्य पेशकर कार्निवल में चार चांद लगा दिए गए। कार्निवल में आगंतुकों की सुरक्षा के लिए 1000 पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया था। @रिपोर्ट अशोक झा