बस्ती जिले में आरोपी नायब तहसीलदार को शरण देने में बहन, साला-ससुर गिरफ्तार
बस्ती जिले में आरोपी नायब तहसीलदार को शरण देने में बहन, साला-ससुर गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में महिला अफसर से रेप के प्रयास के आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल को शरण देने के आरोप में बस्ती कोतवाली पुलिस ने उसकी बहन, साले और ससुर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी के पत्नी और बच्चों को भी हिरासत में ले रखा है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने महिला राजस्व अधिकारी की तहरीर पर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मुकदमा 17 नवंबर को दर्ज किया। घटना 12 नवंबर की रात की बताई जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से नायब तहसीलदार फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए बस्ती पुलिस ने छह टीमों का गठन किया है। एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने नायब तहसीलदार पर 25 हजार का इनाम रखा है। शासन ने उसे निलंबित भी कर दिया है। जांच मंडलायुक्त लखनऊ को सौंपी गई है। शनिवार को तहसील की टीम ने नायब तहसीलदार की बहन को आरोप पत्र रिसीव करा दिया।वहीं कोतवाली पुलिस खोजबीन करते हुए नायब तहसीलदार के रिश्तेदारों तक पहुंची। पुलिस को इस बात के सबूत मिले कि नायब तहसीलदार के ससुर, साले और बहन ने फरारी में उसकी मदद की और गिरफ्तारी से बचाने का प्रयास किया। इस आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने दी है।