कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर अयोध्या की तरफ वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर अयोध्या की तरफ वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध

उप्र अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला को लेकर अन्य जनपदों के वाहनों को अयोध्या से होकर आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने डायवर्जन की व्यवस्था प्रभावी करते हुए रूट निर्धारित कर दिया है। जो सोमवार 27 नवंबर को शाम पांच बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान सरकारी वाहनों, एंबुलेंस और शव लेकर आने-जाने वाहनों को ही छूट रहेगी। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि जरूरत के हिसाब से बैरियर लगाकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर लखनऊ से गोरखपुर और बस्ती जाने वाले वाहनों का बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा से मनकापुर, बभनान से हरैया, बस्ती से गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जाएगा। गोंडा व बलरामपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ और बाराबंकी जाने वाले वाहनों को नवाबगंज पर रोक दिया जाएगा। इन्हें गोंडा से रामनगर होते हुए बाराबंकी व लखनऊ की ओर भेजा जाएगा। प्रयागराज व सुल्तानपुर से अयोध्या होकर बस्ती व गोरखपुर जाने वाले वाहनों काे सुल्तानपुर से अंबेडकर नगर नगर, कलवारी बस्ती से गोरखपुर की ओर डायर्वजन रहेगा।अंबेडकर नगर से अयोध्या होकर बस्ती व गोरखपुर आने वाले वाहनों को अंबेडकर नगर से टांडा कलवारी पुल होते हुए बस्ती लाया जाएगा। रायबरेली व अमेठी से अयोध्या होकर बस्ती व गोरखपुर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर-अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अंबेडकर नगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर भेजा जाएगा। आजमगढ़, अंबेडकर नगर से अयोध्या होकर जो वाहन लखनऊ जाएंगे उनका अंबेडकर नगर, दोस्तपुर मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायजर्वन होगा। गोरखपुर और बस्ती से आने वाले वाहनों को बस्ती से कलवारी, टांडा होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर भेजा जाएगा। गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से बखिरा, डुमरियागंज, गोंडा होते हुए भेजा जाएगा। जबकि बस्ती से अयोध्या-लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को डुमरियागंज, गोंडा, नवाबगंज होते हुए निकाला जाएगा।

Back to top button