ट्रेन के धक्के से तीन हाथियों की मौत, जॉच में जुटी टीम

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के बक्सा टाइगर रिजर्व के जंगल में एक पार्सल ट्रेन की दुर्घटना में तीन हाथियों की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे राजाभटखावा और कालचीनी रेलवे स्टेशनों के बीच शिखरी गेट के पास हुई। घटना सोमवार सुबह अलीपुरद्वार के राजाभातखावा में घटी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथियों की मौत हो गयी।
रेलवे और राज्य वन विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटना के बाद ट्रेन सेवाएं काफी देर तक बाधित रहीं। मालगाड़ी के इंजन को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. लोको-पायलटों का मेडिकल परीक्षण भी किया जाएगा ताकि यह जांचा जा सके कि दुर्घटना के समय वे नशे में थे या नहीं. इस साल की शुरुआत में रेलवे ने हाथी कॉरीडोर से गुजरने वाली रेलवे पटरियों पर घुसपैठ का पता लगाने वाले सिस्टम (आईडीएस) लगाने की घोषणा की थी, ताकि रेलवे पटरियों के पास हाथियों की मौजूदगी की स्थिति में लोको-पायलटों को सतर्क किया जा सके। इसी साल अगस्त में पश्चिम बंगाल में एक गर्भवती हथिनी की ट्रेन से टक्कर के बाद मौत हो गई थी। इस संबंध में रेलवे और राज्य वन विभाग के अधिकारियों के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है। इस घटना के बारे में अलीपुरद्वार डीआरएम अमरजीत गौतम ने कहा, ””यह घटना सुबह करीब 7:20 बजे राजाभटखावा और कालचीनी सेक्शन के बीच के इलाके में हुई। मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई है। हमारे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वन अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचने को कहा गया है। ट्रेन ड्राइवर या जो लोग ड्यूटी पर थे, उनकी मेडिकल जांच की जा रही है। वे नशे में थे या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। इस लाइन पर तीन घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। आज की घटना बहुत दुखद है। मामले की जांच की जा रही है। वही दूसरी ओरझारखंड में 20 दिनों के दौरान 7 हाथियों की मौत से हड़कंप झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बीते 20 दिनों में 7 हाथियों की मौत की घटनाओं पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है। यहां हाथियों की मौत करंट लगने से हुई थी। इस बारे में मंत्रालय ने बताया है कि जांच के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं और इन टीमों ने इलाकों का दौरा कर घटनाओं की जानकारी ली है। @रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button